Reviews


अपने नाम के अनुसार पर्दे पर धमाल मचा रही फ़िल्म "नॉन स्टॉप धमाल", अन्नू कपूर, मनोज जोशी, राजपाल यादव की जबर्दस्त ऐक्टिंग

फ़िल्म समीक्षा ; नॉन स्टॉप धमाल
 
ऐक्टर्स ; अन्नू कपूर, मनोज जोशी, राजपाल यादव, असरानी, प्रियांशु चटर्जी, राजेश जैस, श्रेयस तलपड़े, पायल मुखर्जी, वरोनिका वानजी और जॉर्जिया एंड्रियानी
 
निर्देशक ; इरशाद खान
 
निर्माता ; सुरेश गोंडालिया
 
रेटिंग ; 3.5 स्टार्स
 
 
 
बॉलीवुड में बहुत सी फिल्में ऐसी बनी हैं जिनमें फिल्मी दुनिया के ही बारे में कहानी दर्शाई गई है। इस हफ्ते रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म नॉन स्टॉप धमाल भी एक ऐसी ही फ़िल्म है, जिसके अंदर एक फ़िल्म बनती रहती है और उस दरमियान हास्यास्पद घटनाएं घटती हैं। बेशक यह फ़िल्म खूब हंसाने वाली पारिवारिक मनोरंजक फ़िल्म है। फिल्म के हास्य दृश्यों के बीच कुछ भावनात्मक पलों को भी लेखक निर्देशक ने हुनरमंदी से जोड़ा है।
 
फिल्म की कहानी दो दोस्तों सतिंदर (अन्नू कपूर) और अमर (मनोज जोशी) के इर्दगिर्द घूमती है। सतिंदर जहां एक फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए निर्माता की तलाश में हैं  वहीं अमर एक राइटर बनने का सपना साकार करना चाहते हैं। वहीं इन दोनों की मुलाकात राजू भंगारवाला (राजपाल यादव) से होती है जो फ़िल्म स्टार श्रेया कपूर का बहुत बड़ा फैन है और उसके साथ फोटो खिंचवाने का ख्वाब देखता है। सतिंदर और अमर इस राजू को राजू खान बनाकर हीरो के रूप में पेश करने की कोशिश करते हैं और इस बीच जो कॉमिक घटनाएं घटती हैं वे बड़ी मजेदार हैं। 
 
फ़िल्म में अन्नू कपूर, मनोज जोशी और राजपाल यादव ने अपनी भूमिकाओं को जैसे जीवन्त कर दिया है। श्रेयस तलपड़े ने अतिथि भूमिका में भी प्रभावित किया है। अन्नू कपूर ने अपनी अद्भुत कॉमिक टाइमिंग, डायलॉग डिलीवरी और लाजवाब अभिनय से दर्शकों को हंसाने के लिए मजबूर किया है, वहीं राजपाल यादव ने भी अपने किरदार को यादगार बना दिया है। 
 
इरशाद खान ने अपने निर्देशन की क्षमता को सिद्ध किया है। फ़िल्म को वह कहीं बोर नहीं होने देते और सिनेमा बैक टू बैक नई घटनाओं की वजह से मनोरंजक बना रहता है। फ़िल्म की
पटकथा शानदार कॉमेडी और दिल को छूने वाले सीन के बीच बैलेंस कायम रखती है।

कहा जाए तो अपने नाम के अनुसार फ़िल्म पर्दे पर नॉन स्टॉप धमाल मचाती नजर आती है। चेहरे पर मुस्कान और एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज़ देने में यह सिनेमा कामयाब सिद्ध होता है। त्रिओम फिल्म्स के बैनर तले निर्मित सुरेश गोंडलिया की इस फ़िल्म के सभी कलाकारों ने बेमिसाल अदाकारी की है। फ़िल्म का म्युज़िक भी ठीक है और सिनेमेटोग्राफी कमाल की है।
 
- Gaazi Moin


Related Articles