Reviews


मुम्बई अंडरवर्ल्ड पर रोमांचक सिनेमा है "आज़म", जिम्मी शेरगिल, अभिमन्यु सिंह, इंद्रनील सेन गुप्ता

फ़िल्म समीक्षा 'आज़म'
कलाकार : जिम्मी शेरगिल, अभिमन्यु सिंह, इंद्रनील सेन गुप्ता
निर्माता : टी बी पटेल 
लेखक निर्देशक : श्रवण तिवारी 
रेटिंग्स : 3 स्टार्स
 
 
मुम्बई का अंडरवर्ल्ड मायानगरी ही नहीं पूरे देश में कौतूहल का विषय रहा है। किसी ज़माने में हाजी मस्तान और करीम लाला की तिलिस्माती शख्सियत कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों के मानसपटल पर छाई हुई थी। उदारीकरण और भूमंडलीकरण के बाद दाऊद इब्राहिम जैसे नाम उभरे। अंडरवर्ल्ड ने सिनेमा, साहित्य और जन मानस की सोच को प्रभावित किया। मुम्बई के अंडरवर्ल्ड पर बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भरतीय फिल्मों तक सैकडों फ़िल्मे बनी हैं। इस सप्ताह रिलीज हुई सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म 'आज़म' भी मुम्बई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित है। 
जिम्मी शेरगिल, अभिमन्यु सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म 'आज़म' को श्रवण तिवारी ने बखूबी निर्देशित किया है जो सस्पेंस और रोमांच से भरपू एक एक्शन थ्रिलर है जो दर्शकों को अंत तक। बांधे रखती है। 
 
फ़िल्म में मुम्बई अंडरवर्ल्ड के भयानक रूप को दर्शाया गया है साथ ही फ़िल्म में यह भी दिखाया गया है कि अपराध जगत को नियंत्रित करने वाले के बीच किस तरह से डॉन की कुर्सी हासिल करने का संघर्ष होता है। फ़िल्म दरअसल माइंड गेम, साज़िश, धोखा, प्लानिंग और एक दूसरे को शिकस्त देने की कहानी कहती है। 
 
फ़िल्म में जिम्मी शेरगिल मुम्बई के सबसे ताकतवर डॉन नवाज ख़ान के साथी जावेद के रोल में दिखाई देते हैं. फ़िल्म के अन्य किरदारों में नवाज खान के बेटे क़ादर पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है. इसके अलावा शहर में गैंगवार रोकने की कोशिश करने वाले डीसीपी जोशी भी फ़िल्म का एक अहम किरदार है जो फ़िल्म के सस्पेंस और थ्रिलर का मज़ा और भी बढ़ाने का काम करते हैं और इस पेचीदा रोल को इंद्रनील सेन गुप्ता ने बड़े नेचुरल तरीके से निभाया है। जिम्मी शेरगिल के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण और जटिल किरदार था जिसे उन्होंने बड़ी सहजता से निभाया है।
 
बीएमएक्स मोशन पिक्चर के बैनर तले बनी निर्माता टी बी पटेल की फ़िल्म 'आज़म' का खूबसरती से लेखन व निर्देशन श्रवण तिवारी ने किया है। फ़िल्म का संगीत दुर्गा नटराज ने दिया है। कैलाश खेर की आवाज में एक थीम गीत प्रभावी है।

by Gaazi Moin
 


Related Articles