Interview


रवि किशन की आँखें बोलती हैं: डायरेक्टर रितेश एस कुमार

इंटरव्यू / डायरेक्टर रितेश एस कुमार
 
 
ओशो के सिद्धांतों पर बेस्ड डायरेक्टर रितेश एस कुमार एक हिंदी फिल्म बना रहे हैं. निर्माता वेलजी गाला की फिल्म 'सेक्रेट्स ऑफ़ लव' में अभिनेता रवि किशन ओशो से इंस्पायर्ड किरदार में नजर आएँगे. मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग का आखरी शेड्यूल संपन्न हुआ। प्रेमल क्रांति फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म के निर्देशक रितेश एस कुमार से इसी फिल्म के सेट पर लंच ब्रेक के दौरान बातचीत करने का मौका मिला, जहाँ उन्होंने अपनी जर्नी, इस फिल्म को बनाने के सफ़र और बेशक रवि किशन के बारे में चर्चा की. एक्सक्लूसिव इंडिया के पाठकों के लिए पेश है यह खास इंटरव्यू...
 
 
सवाल: ओशो के जीवन और उनके सिद्धांतों से प्रेरित होकर फिल्म बनाने का ख्याल आपको कब और कैसे आया?
जवाब: शुरू से ही मुझे मेडिटेशन से बड़ा गहरा लगाव रहा है. चार पांच साल से मैं ओशो को सुनता आ रहा हूँ. चूँकि मैं एडिटर हूँ इसलिए कंप्यूटर पर ओशो को सुनता रहा था. उनके प्रति एक जिज्ञासा जगी और फिर मुझे लगा कि उनके विचारों पर एक फिल्म बनाई जा सकती है. लोगों को बहुत कम पता है उनके बारे में. उनके एक एक ख्याल पर फिल्म बनाई जा सकती है. यह फ़िल्म ओशो की जिन्दगी की अहम घटनाओं से प्रेरित है. उनके बचपन से युवावस्था की प्रमुख घटनाओं को इसमें दर्शाया गया हैं. रजनीश से ओशो बनने के उनके सफ़र को मैंने ढाई घंटों में पिरोने का प्रयास किया है, जिन्होंने प्यार और जीवन दर्शन को एक नए ढंग से परिभाषित किया।  
सवाल: आपने अपनी इस फिल्म के लिए रवि किशन को ही सेलेक्ट क्यों किया?
जवाब: रवि किशन की आँखें ओशो की आँखों से मिलती जुलती हैं. रवि किशन की आँखें बोलती हैं, कभी कभी वो बिना कुछ डायलॉग बोले ही बहुत कुछ कह जाते हैं और यही एक बड़े एक्टर की पहचान है. जब इस रोल के लिए उनसे अप्रोच किया तो उन्होंने इसे कुबूल किया. चूँकि वह पोलिटिक्स में भी हैं, सांसद भी हैं, उनकी व्यस्तता काफी रहती थी फिर भी उन्होंने शूटिंग में काफी सपोर्ट किया. ओशो का किरदार निभाना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती रही. हमने उन्हें कई सारे वीडियो दिखाए और अन्य जानकारी भी साझा की। रवि किशन निस्संदेह बहुत अच्छे एक्टर हैं. वह बहुत सपोर्टिव एक्टर भी हैं. इस फिल्म के सेट पर कभी शोरगुल, हंगामा नहीं हुआ और हमने बड़े आराम से इसे शूट किया. रवि किशन को मेकअप में डेढ़ दो घंटे लगते थे. इस फिल्म के लिए मुझे काफी रिसर्च करनी पड़ी, काफी तैयारियां की हैं. 

 
सवाल: फिल्म की शूटिंग आप लोगों ने कहाँ कहाँ की?
जवाब: इस फिल्म की शूटिंग हमने बनारस, जबलपुर, भोपाल, राजस्थान, गुजरात और मुंबई में की है. फिल्म इन दिनों एडिटिंग टेबल पर है, दो तीन महीने में रिलीज होगी. रवि किशन के साथ विवेक मिश्रा हैं जो कई सीरियल्स कर चुके हैं. फिल्म में तीन गाने हैं. एक मोटिवेशनल गीत है, एक लव सांग है, एक मुजरा है. 
सवाल: फिल्म का नाम ''सेक्रेट्स ऑफ़ लव'' रखने की कोई खास वजह?
जवाब: जी हाँ, टाइटल के पीछे की एक वजह है. प्यार को देखने का दृष्टिकोण जैसा हमारा है, उससे अलग नजरिया होना चाहिए जो मैं इस फिल्म के माध्यम से कहना चाह रहा हूँ इसलिए मैंने सेक्रेट्स ऑफ़ लव इसका नाम रखा है. मैं ऐसा टाइटल भी रखना चाहता था ताकि उससे यूथ जुड़ सकें और युवाओं के मन में एक उत्सुकता पैदा हो कि आखिर क्या है यह फिल्म? सेक्रेट्स ऑफ़ लव ओशो की सबसे बड़ी फिलोसफी रही है. इसी नाम से उनकी किताब भी प्रकाशित है. 
सवाल: आपने इस फिल्म को फिल्माने में कितनी सिनेमेटिक लिबर्टी ली है?
जवाब: देखिये, कहीं न कहीं हमने इसमें सिनेमाई आजादी ली है. उनकी जिन्दगी की कहानी इसमें पेश की गई है बचपन से लेकर उनकी मौत तक की जर्नी को दर्शाया गया है. यह फिल्म ओशो के सिद्धांतों पर आधारित है. फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी जानदार है. 
सवाल: इस फिल्म की यू एस पी आपकी नजर में क्या है?
जवाब: इस फिल्म में लव की जो बात की गई है वो अनोखी है. प्यार के प्रति लोगों का नजरिया बदल देगी यह फिल्म. यह मूवी प्रेम की नई परिभाषा लिखेगी. अगर कोई इंसान टूट गया है, दिल में दर्द लिए हुए है और वो यह फिल्म देखेगा तो उसके अन्दर एक बदलाव आएगा. प्रेम को देखने सोचने का उसका नजरिया ही बदल कर रख देगी यह फिल्म. तनाव का शिकार इंसान भी यह फिल्म देखकर शांति महूसस करेगा.
सवाल: फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में आपका आना कैसे हुआ और आगे आप क्या कर रहे हैं?
जवाब: मुझे बचपन से ही ग्राफिक्स और वी एफ एक्स में बड़ी दिलचस्पी थी और एक उत्सुकता थी इसके बारे में सीखने समझने की. मैं बिहार से हूँ तो मैंने पटना जाकर ग्राफिक्स की बारीकियां सीखीं. फिर मैं मुंबई आया और मैंने एनीमेशन के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखा. जब चीजें समझ में आने लगीं तो मैं कंप्यूटर से खेलने लगा और मैंने बहुत सी फिल्मो के लिए ग्राफिक्स का काम किया. फिर मैंने एडिटिंग का काम किया और फिर मैं एक मेकर के रूप में काम करना चाहता था. मैंने कई शार्ट फिल्मे बनाइं तो काफी प्रशंसा मिली. मैंने एक फिल्म मृदंग बनाई और अब 'सेक्रेट्स ऑफ़ लव' रेडी है. इन दिनों बतौर डायरेक्टर मैं दो वेब सीरिज बना रहा हूँ. 

by Gaazi Moin 
 


Related Articles