देवदास, ब्लैक, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी फिल्मों में संजय लीला भंसाली के सहायक के रूप में कार्य कर चुके प्रदीप आर. के. चौधरी की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म "प्यार है तो है" 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। ज़ाहिर सी बात है कि इतने वर्ष वह ऐसे फिल्मकार के साथ जुड़े रहे हैं तो उनकी फिल्म में भी प्यार, इमोशंस और संगीत का अनूठा संगम मौजूद होगा। यह फ़िल्म अभिनेता करण हरिहरन और अभिनेत्री पाणी कश्यप की बॉलीवुड डेब्यू है।
प्रदीप आरके चौधरी ने जब एसएलबी की फ़िल्म खामोशी देखी थी तभी उन्होंने तय कर लिया था कि वह संजय लीला भंसाली के सहायक के रूप में काम करना चाहेंगे। वह कहते हैं "उस ज़माने में मैंने उनकी फिल्म में जो गहराई, जो डिटेलिंग देखी, उससे बेहद प्रभावित हुआ। दिल्ली से मुम्बई आकर मैं उनके पीछे लग गया और उन्होंने मुझे अपने एडी के रूप में काम करने का अवसर दे दिया। मैंने संजय लीला भंसाली से फ़िल्म मेकिंग की बारीकियां सीखीं। मैं उन्हें बेहतरीन इंस्टिट्यूशन मानता हूं।
मैंने एमएफ हुसैन साहेब की फ़िल्म मीनाक्षी भी असिस्ट की थी, इसलिए मुझपर कलात्मक सिनेमा का गहरा प्रभाव रहा है।"
प्यार है तो है की मेकिंग के संदर्भ में बता दें कि प्रदीप आर के चौधरी की मुलाकात निर्माता संजीव कुमार से हुई जिन्होंने मदारी और दास देव बनाई थी। और पहली मीटिंग में ही वह प्यार है तो है को प्रोड्यूस करने को तैयार हो गए।
निर्देशक ने कहा कि यह एक पॉवरफुल और आउट एंड आउट रोमांटिक सिनेमा है। प्यार है तो है, उस मोहब्बत के रिश्ते के बारे में है जो एक बार हो जाए तो फिर उसे कभी नकारा नहीं जा सकता। आप ज़िंदगी भर उस प्यार के साथ जीते हैं उस इमोशन को आप कभी अपने आप से जुदा नहीं कर सकते।"
पाणी कश्यप और करण हरिहरण ही उनकी पहली चॉइस थे जिनकी अदाकारी पर उन्हें पूरा भरोसा था। दोनों ने खूब मेहनत से काम किया है।"
इस फ़िल्म में म्युज़िक का भी बहुत स्कोप है। निर्देशक ने बताया कि फ़िल्म में 7 गाने हैं और सभी गीत कहानी से जुड़े हुए हैं और अच्छे गीत हैं। 'प्यार है तो है' के रूह को छू लेने वाले गीत को अरमान मलिक और पलक मुच्छल ने गाया है। अपनी जादू भरी आवाज में ’मन जोगिया’ गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है।"
श्रीतारा सिने विजन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, प्यार है तो है के निर्माता संजीव कुमार और रणधीर कुमार हैं, सुनीता राडिया और अरुण त्यागी इसके सह-निर्माता हैं। करण हरिहरन और पानी कश्यप की खूबसूरत जोड़ी के अलावा फ़िल्म में अभिषेक दुहान, वीन हर्ष और रोहित चौधरी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। फिल्म का वितरण जय विरात्रा एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा किया गया है।
- Gaazi Moin