Interview


गणेश आचार्य ने फ़िल्म "देहाती डिस्को" में गाँव के भोला के किरदार के लिए अपना वज़न कम किया ; निर्देशक मनोज शर्मा

हिंदी फ़िल्म जगत में काफी साल से बतौर लेखक निर्देशक काम कर रहे मनोज शर्मा अपनी आगामी फ़िल्म देहाती डिस्को को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जो 27 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा हैं। कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी देहाती डिस्को एक फैमिली एंटरटेनर है. गणेश आचार्य, सक्षम शर्मा और साहिल एम खान की मुख्य भूमिकाओ वाली फ़िल्म के सन्दर्भ में मनोज शर्मा से गाज़ी मोईन की लम्बी बातचीत हुई जिसके अंश यहाँ प्रस्तुत किये जा रहे हैं. 
 
 
सवाल : फिल्म देहाती डिस्को को बनाने का ख्याल आप को कब आया?
मनोज शर्मा: इस के पीछे भी एक कहानी है. दरअसल जब मैं अपनी पिछली फिल्म बना रहा था तो उसके कोरियोग्राफर गणेश आचार्य थे। एक दिन की बात है कि फिल्म के सेट पर उन्होंने मुझसे पूछा कि उनके पास एक डांस आधारित फ़िल्म की कहानी का आईडिया है, आप डायरेक्ट करना चाहेंगे? डांस फ़िल्म मेरा जॉनर नहीं है, मैंने अक्सर कॉमेडी फिल्मे बनाई हैं लेकिन जब उन्होंने मुझे कहानी सुनाई तो इसे डायरेक्ट करने के लिए मैं राज़ी हो गया। हम दोनों ने मिलकर इसकी स्क्रिप्ट लिखी और इस तरह देहाती डिस्को पर काम शुरू हुआ।
 
सवाल: फिल्म की शूटिंग आपने कहाँ कहाँ की और कैसा अनुभव रहा?
मनोज शर्मा: कोरोना काल के हालात में हमने सरकार के तमाम प्रोटोकाल को फॉलो करते हुए लखनऊ में इसकी शूटिंग की। ढेर सारे डांसर्स और क्राउड के बीच हमने शूटिंग की और उपरवाले की कृपया रही कि यूनिट के किसी एक आदमी को भी कोविड नहीं हुआ.
 
सवाल: यह डांस बेस्ड फिल्म है, बेशक गणेश आचार्या बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं मगर इसमें उन्हें एक्टिंग भी करनी थी, आप ने उसके लिए क्या तय्यरियाँ की थीं?
मनोज शर्मा: देखिये खुद गणेश आचार्य भी अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थे. उन के साथ हमने वर्कशाप किया था। फिल्म में उन्होंने भोला का किरदार किया है जो गाँव का एक बन्दा है. अपने इस किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत की, तय्यरियाँ की हैं. अपना वजन कम किया है और बतौर एक्टर अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। गांव वाले का उनका लुक और उनकी बॉडी लैंगुएज दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी, जिसपर उन्होंने महीनों वर्क किया है. 
 
सवाल: फिल्म में आपने सक्षम शर्मा और साहिल खान को भी इंट्रोड्यूस किया है, उन्हें आपने कैसे तय्यार किया?
मनोज शर्मा: देखिये फ़िल्म में गणेश जी के साथ सक्षम शर्मा और साहिल भी गजब के डांसर्स हैं, इनकी जुगलबंदी आपको फ़िल्म में दिखाई देगी। साहिल देहाती डिस्को से अपने फ़िल्म करियर की शुरुआत कर रहे हैं। वहीं सक्षम शर्मा की भी यह पहली फिल्म है। इस फ़िल्म के लिए इन्हें 2 महीने की बाकायदा ट्रेनिंग दी गई थी। सक्षम ने गणेश आचार्य से डांस सीखा और मुझसे एक्टिंग की बारीकियां सीखी। फ़िल्म की शूटिंग में मैंने पहले डायलॉग और एक्टिंग वाले पोर्शन को फ़िल्माया उसके बाद डांस सीक्वेंस की शूटिंग की। 
 
सवाल: गणेश आचार्या डांस डायरेक्टर के साथ साथ फिल्म डायरेक्टर भी हैं तो क्या कभी उन्होंने भी अपना कुछ इनपुट दिया?
मनोज शर्मा: देखिये यदि मास्टरजी अपना कोई इनपुट भी देते थे तो मैं ऐक्सेप्ट कर लेता था, वह कमाल के टेक्नीशियन हैं, उन्हें वर्षों का अनुभव है। हमने लॉक डाउन में साथ मे इस फिल्म की राइटिंग की है, 4-5 महीने फ़िल्म के संगीत पर काम किया है। सिनेमा मेकिंग दरअसल एक टीम वर्क है और हम ने साथ में मिलकर एक बेहतर सिनेमा बनाया है.
 
सवाल: फ़िल्मी दुनिया में डांस पर आधारित कई फिल्में बनी हैं, दूसरी डांस फिल्मों से देहाती डिस्को किस तरह डिफरेंट है?
मनोज शर्मा : देखिए बेशक यह डांस बेस्ड फ़िल्म है, म्यूजिकल है मगर इसमें एक अच्छी कहानी है, नया कंटेंट है. भारत की लोक कलाएं और लोक नृत्य हमारी सभ्यता संस्कृति में शामिल रहा है और यह फ़िल्म उसी देसी डांस के पॉवर को सामने ला रही है. आप देखिये देहाती डिस्को का हुक स्टेप आज बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है जो बिलकुल देसी अंदाज का है। मेरे हिसाब से देहाती डिस्को एक पूरी तरह कमर्शियल फ़िल्म है, जिसमें संगीत और डांस के अलावा जबरदस्त एक्शन और इमोशन के साथ हास्य का तड़का भी मौजूद है। फ़िल्म के मुख्य किरदार बाप बेटे भोला और भीमा एक तरफ दर्शकों की आँखें नम करेंगे तो वहीं यह दोनों कैरेक्टर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान भी बिखेर देंगे।  
 
सवाल: इस फिल्म को प्रोमोट करने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे भी सामने आए हैं, क्या कहना चाहेंगे आप?
मनोज शर्मा: यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि अक्षय कुमार, वरुण धवन, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे सितारों ने हमारी फ़िल्म को प्रोमोट किया है उसकी वजह है गणेश आचार्य जो इन सबके साथ काम कर चुके हैं। 
 
इस फ़िल्म में गणेश आचार्य, सक्षम शर्मा, साहिल एम खान, मनोज जोशी, राजेश शर्मा, पंकज बेरी सहित कई कलाकारों ने बेमिसाल अदाकारी की है। रेमो डिसूजा ने भी इसमे मेहमान भूमिका की है।
 
by Gaazi Moin 


Related Articles