Bollywood


बॉडी बिल्डर सुहास खामकर निर्माता निर्देशक साकार राऊत की फ़िल्म "राजवीर" से कर रहे हैं दमदार बॉलीवुड डेब्यू

बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे पर कई फिल्में बनी हैं मगर सुहास खामकर की अपकमिंग फिल्म राजवीर की स्टोरी काफी अलग है हालांकि इस की कहानी में भी ड्रग्स केंद्रीय बिंदु है। फ़िल्म राजवीर के टीज़र को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब जल्द फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है।
मशहूर बॉडी बिल्डर सुहास खामकर ने फ़िल्म राजवीर में शीर्षक भूमिका निभाई है। वह इस फ़िल्म के द्वारा बॉलीवुड में अपना असरदार डेब्यू करने जा रहे हैं। 2018 में मिस्टर एमेच्योर ओलंपिया और 2010 में मिस्टर एशिया का खिताब हासिल करने वाले सुहास खामकर ने इस फ़िल्म के लिए काफी मेहनत की है और अपने चरित्र में सच्चाई और गहराई लेकर आ रहे हैं। फिल्म में प्राशी अवस्थी ने सुहास खामकर की हिरोइन की भूमिका निभाई है। उनका किरदार स्टोरी में इमोशनल हिस्सा लाता है।

मराठी फिल्मों के मशहूर मेकर साकार राऊत और स्वप्निल देशमुख द्वारा निर्देशित, राजवीर में रोमांचक एक्शन देखने को मिलेगा। साकार राऊत, ध्वनि सकार राऊत, गौरव परदसानी और सूर्यकांत बाजी द्वारा अर्थ स्टूडियोज़ के बैनर तले निर्मित यह फिल्म आईपीएस ऑफिसर राजवीर देशपांडे की स्टोरी प्रस्तुत करती है। राजवीर अपने भाई अक्षय की ड्रग ओवरडोज़ से हुई मौत के बाद इंसाफ की तलाश में एक खतरनाक सफर पर निकलता है।
 
फ़िल्म राजवीर में गौरव परदसानी खलनायक लक्ष्मण गायतोंडे के रोल में हैं जो ड्रग की दुनिया का सरगना है। जाकिर हुसैन ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो कहानी में ट्विस्ट लाते हैं।

कई मराठी फिल्मों के द्वारा अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले निर्माता निर्देशक साकार राऊत "राजवीर" के माध्यम से अपने कॅरियर को विस्तार दे रहे हैं। यह फ़िल्म बेहतरीन कहानी और दमदार एक्शन का मिश्रण है। उनकी कल्पना को डीओपी भूषण वेदपाठक ने बखूबी कैमरे में कैद किया है।


Related Articles