News


सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस, राशा थडानी, अमन देवगन ने मलाड मस्ती में खूब की मस्ती

मुम्बई। सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस, राशा थडानी, अमन देवगन, कॉमेडियन कीकू शारदा, ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ योगेश लखानी सहित कई हस्तियों ने विधायक असलम शेख द्वारा आयोजित मलाड मस्ती 2025 में अपनी उपस्थिति से दर्शकों को बेहद एंटरटेन किया। सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी आने वाली फ़िल्म फतेह को पब्लिक के सामने प्रोमोट किया। 
 
सोनू सूद ने कहा कि आज बहुत स्पेशल दिन है। 10 जनवरी को हमारी फ़िल्म फतेह आ रही है। यह मेरी आज तक की सबसे खास फ़िल्म है क्योंकि पहली बार मैंने डायरेक्ट भी की है। इसमे मुझे जैकलीन फर्नांडिस के साथ काम करने का मौका मिला। असलम शेख का बहुत शुक्रिया। 8 वर्षो से वह मलाड मस्ती करते आ रहे हैं और हम जब भी आते हैं उनका भरपूर प्यार मिलता है।"
 
फैन्स के बीच अति उत्साहित जैकलीन ने कहा कि मलाड मस्ती में यह मेरा पहला साल है लेकिन मैंने बहुत मस्ती की और मैं आने वाले वर्षो में भी आती रहूंगी। आप सब 10 जनवरी को हमारी फ़िल्म फतेह सिनेमाघरों में देखने जरूर जाएं, आप एन्जॉय करेंगे।"
 
अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्म आजाद से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इन दोनों ने स्टेज पर अपनी मौजूदगी से सुबह सुबह आई भीड़ में उत्साह भर दिया।राशा ने स्टेज पर डांस भी किया। राशा ने अपने डांस, प्रतिभा और ऊर्जा से सभी ऑडिएंस का दिल जीत लिया। वे दोनों पब्लिक के बीच मे भी गए, अपने फैन्स के साथ सेल्फी ली। राशा ने बताया कि मलाड मस्ती में आकर मैं बहुत उत्साहित हूं। हमारी फ़िल्म आज़ाद 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होने जा रही है। आप सब थिएटर में हमारी फ़िल्म देखें।"
 
सभी मेहमानों ने इस मस्ती भरे आयोजन के लिए असलम शेख का बहुत आभार जताया। मलाड मस्ती का यह 8वां साल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एमएलए असलम शेख लगातार कई सालों से बहुत धूमधाम से मलाड मस्ती का आयोजन करते आ रहे हैं और इसमे बॉलीवुड स्टार्स, सिंगर, कॉमेडियन ,डांसर पहुंचकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा देते हैं। इस मलाड मस्ती को गोल्ड मेडल कंपनी और कई लोग स्पांसर करते हैं।
 


Related Articles