News


सांसद खेल स्पर्धा और सांसद सांस्कृतिक महोत्सव, मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के एमपी श्री रविन्द्र वायकर ने महिलाओं व स्पोर्ट्स अचीवर्स को किया सम्मानित

मुम्बई। मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए महिला दिवस पर सांसद खेल स्पर्धा और सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम स्थानीय सांसद रविंद्र दत्ताराम वायकर और उनकी पत्नी मनिषा रविंद्र वायकर की पहल के तहत नागरिकों को जोड़ने, प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किए गए।  
 
इस अवसर पर दिव्यांग समाजसेवी श्री नीलोत्पल मृणाल (नन्ही गूंज फाउंडेशन) की भी विशेष उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में सांसद रविंद्र दत्ताराम वायकर, मनिषा रविंद्र वायकर और नीलोत्पल मृणाल सहित कई अन्य गणमान्य हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। 3 हजार महिलाओं की भीड़ ने कार्यक्रम का आनंद लिया।
 
नारियल फोड़कर, दीप प्रज्वलित करके, छत्रपति शिवाजी महाराज की पूजा और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गायिका वैशाली माडे ने गुलाबी साड़ी गीत गाकर सबको एंटरटेन किया उन्हें स्त्री सम्मान से नवाजा गया। सुपर वीमेन टीम व सखी ग्रुप को भी सम्मानित किया गया।
 
बता दें कि सांसद खेल स्पर्धा युवाओं में खेल भावना और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है। इसके अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी खेल कुशलता दिखाने का अवसर दिया गया।  
सभी विजेताओं और विजेता टीमों को नकद पुरस्कार, मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गईं।  
 
सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का उद्देश्य सांस्कृतिक विविधता और कलात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। नृत्य, संगीत, नाटक और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। क्षेत्र के कलाकारों और परफॉर्मर्स को मंच प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।  
 
महिला दिवस के अवसर पर आयोजित सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में 3000 से अधिक महिलाएं एकत्रित हुईं। इस आयोजन को सरकारी PSU और बैंकों का समर्थन प्राप्त था। इसके मुख्य प्रायोजक थे सारस्वत बैंक, एसबीआई बैंक, एसबीआई जनरल, भारत डायनेमिक्स, बीपीसीएल, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, सिडबी, डब्ल्यूसीएल, ऑयल इंडिया, आईआरसीटीसी, मझगांव डॉकयार्ड, यूनियन बैंक, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, हुडको, एनटीपीसी, कोल इंडिया।
 
माननीय सांसद उत्तर पश्चिम मुंबई श्री रविंद्र वायकर ने सभी प्रायोजकों और प्रतिभागियों को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से महिलाओं के लिए यह कार्यक्रम "शाब्बास वहिनी" का आयोजन होता आ रहा है। हम महिला दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम करके महिलाओं को सम्मानित करते हैं, उनका हौसला बढ़ाते हैं। 
 
श्री नीलोत्पल मृणाल ने इस अवसर पर रविंद्र वायकर और मनिषा रविंद्र वायकर को बधाई दी और कहा कि मैं देश के बहुत से पार्लियामेंट मेम्बर को, नेताओँ को जानता हूँ मगर जिस तरह रविंद्र वायकर और मनिषा रविंद्र वायकर जी अपने क्षेत्र की महिलाओं, लोगों के लिए जितना कुछ करते हैं, बिना किसी अपेक्षा के काम करते हैं, यह क्वालिटी मैंने किसी और में नहीं देखी। मैं यहां महिलाओं की इतनी बड़ी संख्या देखकर अचंभित हूँ, रविंद्र वायकर और मनिषा रविंद्र वायकर को हार्दिक बधाई और मैं चाहूंगा कि इसी तरह हर साल महिलाओं के सम्मान में ऐसे कार्यक्रम होते रहें।

- Gaazi Moin


Related Articles