Bollywood


मोहम्मद रफ़ी की याद में संगीतमय शाम "रेन रोमांस ऐंड रफ़ी" में मुख्य अतिथि भाजपा मुम्बई अध्यक्ष आशीष शेलार, सुदेश भोसले की उपस्थिति

नृत्याचार्य पंडित गौरीशंकर फाउंडेशन और आईएमईयू ने आईआईएफएल के सहयोग से महान सिंगर मोहम्मद रफ़ी को याद करते हुए म्यूज़िकल शो "रेन रोमांस ऐंड रफ़ी" का आयोजन बांद्रा मुम्बई में स्थित सेंट एन्ड्रूज ऑडिटोरियम में किया। भाजपा मुम्बई अध्यक्ष आशीष शेलार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। यहां सुदेश भोसले, अगम निगम, समीर दाते, विरेंद्र शंकर, पंडित त्रिलोकी प्रसाद   सहित कई हस्तियां मोहमद रफ़ी को याद करने आई। 
इस शो का कॉन्सेप्ट और डायरेक्शन विरेंद्र शंकर का था। दीप प्रज्वलित करके इस संगीतमय शाम की शुरुआत हुई। कामगार यूनियन के लीडर अभिजीत राणे भी यहां अतिथि के रूप में हाजिर रहे और उन्होंने रफी साहब के गीतों का आनंद लिया। म्युज़िक जीतू शंकर द्वारा कंडक्ट किया गया।
 
इस कार्यक्रम में सिंगर सुदेश भोसले ने खूब एंटरटेन किया। वह स्टेज से उतरकर पब्लिक के साथ नाचने गाने लगे और ऊर्जा से भरपूर अपनी परफॉर्मेंस पेश की।
 
इस शानदार प्रोग्राम में मोहम्मद रफ़ी के कई सुपरहिट गीत श्रोताओं को सुनने को मिले जिनमें तुम जो मिल गए हो, आज मौसम बड़ा बेईमान है, छुप गए सारे नज़ारे, चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे, यमला पगला दीवाना, तुम मुझे यों भुला न पाओगे, न जा कहीं अब न जा, सुहानी रात ढल चुकी, पर्दा है पर्दा, बदन पे सितारे लपेटे हुए, गुलाबी आंखें, आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, ओ हसीना, आजा आजा मैं हूँ प्यार तेरा उल्लेखनीय हैं।
 
सुदेश भोसले ने कहा कि रफी साहब एक बेमिसाल गायक और बेहतरीन इंसान थे। उन्हें ट्रिब्यूट पेश करने के लिए इस शानदार प्रोग्राम का आयोजन विरेंद्र शंकर ने किया, वह वास्तव में बधाई के पात्र हैं।
 
अगम कुमार निगम ने भी यहां रफी साहब के कई गीत गाकर समां बांध दिया। इस म्यूज़िकल शो में हर्ष शंकर और इंडियाज़ गाट टैलेंट की विनर इशिता विश्वकर्मा ने भी अपनी परफॉर्मेंस पेश की। सिंगर इशिता ने अगम निगम के साथ मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता गीत गाया। समीर दाते और दीपाली दाते ने लता रफी का ड्यूट सॉन्ग  "छुप गए सारे नज़ारे" गाकर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 
ग़ज़ल सिंगर पंडित त्रिलोकी प्रसाद ने कहा कि रफी साहब एक फरिश्ता थे। उनमें इतनी खूबियां थीं कि उनका जादू आज भी बरकरार है। वीरेंद्र शंकर संगीत की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं और इतने अच्छे कार्यक्रम का आयोजन किया।" उन्होंने "चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे" गाया।
 
वीरेंद्र शंकर ने कहा कि बरसात के इस मौसम में  रफी साहब को याद करते हुए हमने म्यूजिकल शो रेन रोमांस ऐंड रफी का आयोजन किया। जिसमें विशेष रूप से रफी साहब के बारिश से जुड़े गीतों को सिंगर्स ने पेश किया। 
अगम निगम की आवाज़ रफी साहब की आवाज़ के सबसे करीब है। उन्होंने "ज़िंदगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात" गाकर माहौल बना दिया।
मयंक शंकर ने यहां कलाकारों और अतिथियों का सत्कार किया। सुजानगढ़ विकास परिषद का सहयोग भी इस कार्यक्रम के आयोजन में रहा। सिनेस्टार इवेंट्स ऑस्ट्रेलिया (योगेश शर्मा) का भी सपोर्ट शामिल रहा।
 
कार्यक्रम के पीआर की जिम्मेदारी फेम मीडिया ने निभाई।
 


Related Articles