मुम्बई। बॉलीवुड के महान संगीतकार आर डी बर्मन जिन्हें पंचम दा के नाम से भी जाना जाता है, से सबसे ज्यादा प्रेरित गायक सुनील काले का म्युज़िक अल्बम "दिल की बातें" मुम्बई में संगीतकार दिलीप सेन ने लॉन्च किया। स्वरपंचम द्वारा प्रस्तुत इस एल्बम के निर्माता श्रेयस काले, गायक गीतकार सुनील काले, गायिका तरन्नुम मलिक जैन, गीतकार एम प्रकाश और गेस्ट के रूप में कॉमेडियन सुनील पाल, गीतकार सुधाकर शर्मा यहां मौजूद थे। यहां मीडिया सहित सभी मेहमानों को गाने सुनाए गए जिन्हें सभी ने खूब पसन्द किया विशेषकर सुनील काले की आवाज़ को लोगों ने बहुत सराहा।
गायक सुनील काले ने कहा कि दिल की बातें अल्बम में 7 मेलोडियस गाने हैं जानेमन, दिल की बातें, तेरे प्यार में, तुम मिले, गोरी ज़रा सुन, जाने जानां, आंखों के है क्या जिनकी बड़ी मधुर धुन दिलीप सेन ने बनाई है। कुछ गाने मैंने लिखे हैं और कुछ गीत एम प्रकाश ने लिखे हैं। मेरे अलावा इन गीतों को साधना सरगम, पामेला जैन और तरन्नुम मलिक जैन ने आवाज़ दी है। इस के गीत संगीत में आपको पंचम दा के म्युज़िक की झलक नजर आएगी।
निर्माता श्रेयस काले ने कहा कि इस एल्बम का सारा क्रेडिट दिलीप सेन को जाता है। उन्होंने जो म्युज़िक कम्पोज़ किया है वह कमाल है। यह 80 और 90 के दशक के म्युज़िक लवर्स को भी पसन्द आएगा और आज की युवा पीढ़ी को भी सातों गाने पसन्द आएंगे। हमारे बैनर का नाम स्वरपंचम इसी लिए है क्योंकि हम संगीत की परम्परा और विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
दिलीप सेन ने गायक सुनील काले की आवाज़ को जादुई बताया और कहा कि उनके गाने का तरीका बड़ा मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। सभी गीतों के साथ उन्होंने इंसाफ किया है।
फेम मीडिया ने इस एल्बम के पीआर की जिम्मेदारी निभाई है।
- Gaazi Moin