Bhojpuri


अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फ़िल्म 'कर्म पुत्र’ का हुआ फ़र्स्ट लुक जारी

फिल्म गुंडा फेम अभिनेता विनोद यादव ने हाल ही में अपनी नई भोजपुरी फिल्म कर्म पुत्र का टीजर और फर्स्ट लुक अपने जन्मदिन पर रिलीज किया. इस अवसर पर निर्देशक इकबाल बख्श सहित फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी। यहां मुख्य अतिथि के रूप में कॉमेडियन सुनील पाल भी मौजूद थे।
अन्नी फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म 'कर्म पुत्र' के बारे में निर्देशक इकबाल बख्श ने कहा कि 'कर्म पुत्र' की शूटिंग हम अगले माह में पूरी कर लेंगे. 
इस फिल्म में विनोद यादव का लुक और किरदार बहुत जानदार है। फर्स्ट लुक में उनका कमाल का एक्शन दिख रहा है। फर्स्ट लुक लांच के अवसर पर विनोद यादव ने फ़िल्म कर्म पुत्र का एक बेहतरीन डायलॉग भी बोला तो सभी ने तालियों से उनके काम की सराहना की। अभी तो फ़िल्म का सिर्फ फर्स्ट लुक ही सामने आया है, जिसमें विनोद ने अपनी अभिनय का जौहर दिखा दिया है। 
 

इस फिल्म में विनोद यादव के अपोजिट अभिनेत्री माही खान नजर आएंगी, वह भी इस अवसर पर मौजूद रहीं. फिल्म में दर्शकों को एक्शन और रोमांस का तड़का देखने को मिलने वाला है. 
इस फिल्म में विनोद यादव एक अलग ही अवतार में दिखाई देने वाले हैं. अभिनेता विनोद यादव ने बताया, "इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत महत्वपूर्ण है. फिल्म की कहानी कर्म शब्द के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में दर्शकों को कई रोमांचक दृश्य देखने को मिलेंगे. हमारी फिल्म आम भोजपुरी फिल्मों से हटकर है. इकबाल बख्श बहुत अनुभवी और कमाल के डायरेक्टर हैं। उनके एक्शन और शॉट टेकिंग जानदार होती है। "
फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श पहले भी विनोद यादव के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने विनोद यादव को गुंडा फिल्म में बतौर अभिनेता डायरेक्ट किया था। फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श ने बताया कि, "विनोद यादव एक वर्सटाइल एक्टर हैं. वह काफी हंसमुख व्यक्ति हैं इसलिए फ़िल्म के सेट पर बड़ा अच्छा माहौल रहता है. फिल्म में विनोद यादव का कैरेक्टर बहुत स्ट्रांग है."

ऎक्ट्रेस माही खान ने विनोद यादव को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और इकबाल बख्श का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें इस फ़िल्म के लिए कास्ट किया। 
फ़िल्म के निर्माता वी कुमार एवं को प्रोड्यूसर साक्षी विनोद यादव हैं। फ़िल्म का लेखन विकाश विश्वकर्मा, छायांकन संतोष सिंह, नृत्य निर्देशन रिक्की गुप्ता, एक्शन जावेद आर. शेख, संकलन मोहम्मद अख्तर का है।
 


Related Articles